credit : social media
राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य के नाम -
credit : social media
1. रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान यह सवाईमाधोपुर जिले में स्थित है, इसे 'भारतीय बाघों का घर' कहा जाता है।
credit : social media
2. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर जिले में स्थित इस उद्यान को 'पक्षियों का दूसरा घर' भी कहा जाता है।
credit : social media
3. मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा से 50 किमी दूर स्थित इस उद्यान को 9 जनवरी 2012 को राज्य का तीसरा उद्यान बनाया गया।
credit : social media
4. मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान यह जैसलमेर में स्थित है यहाँ राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावन बहुतायत में पाया जाता है।
credit : social media
4. तालछापर अभयारण्य यह चुरू जिले में स्थित है और काले हिरणों के लिए प्रसिद्ध है।
credit : social media
5. सीतामाता अभयारण्य इस अभयारण्य में अरावली, विन्ध्यन और मालवा का पठार मिलता है।
credit : social media
6. रामगढ विषधारी अभयारण्य यह राजस्थान का चौथा टाइगर रिज़र्व है जो बूंदी में स्थित है।
credit : social media
जानें ऐसे राष्ट्रीय उद्यान के बारें में जिसमें 2000 साल पुराना किला है-