रामसेतु भारत के दक्षिण भाग में स्थित है ।
रामेश्वरम के धनुषकोडी से श्रीलंका के मन्नार द्वीप तक है ।
इसकी लम्बाई 48 किलोमीटर है ।
रामसेतु को वैज्ञानिकों ने 7000 साल पुराना माना है ।
रामसेतु को नल - नील और वानर सेना द्वारा बनाया गया ।
ऐसा माना जाता है कि नल - नील को वरदान प्राप्त था कि उनके द्वारा रखे गये पत्थर पानी में तेरेंगे ।
निर्माण कार्य पूरा होने में 5 दिन का समय लगा था ।
इसकी गहराई 3 - 30 फ़ीट तक मानी जाती है ।
निर्माण में ज्वालामुखी के लावा से उत्पन्न पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था ।
उपनाम - आदम ब्रिज, नल सेतु, सेतु बंध