ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री : जानें इनके जीवन काल के बारे में |
Credit : Social Media
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन नामक शहर में हुआ था |
Credit : Social Media
इनके पिता यशवीर सुनक जनरल फिजिशियन और मां ऊषा सुनक केमिस्ट थीं |
Credit : Social Media
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. ऋषि पहले भारतीय है जो इस पद तक पहुचें है |
Credit : Social Media
ऋषि सुनक फिलहाल 42 वर्ष के हैं |
Credit : Social Media
ऋषि सुनक ने इंग्लैंड के हैम्पशायर में स्थित रोम्से के स्ट्राउड स्कूल (Stroud School, Romsey) से पढ़ाई
की थी |
Credit : Social Media
इसके बाद फूलब्राइट प्रोग्राम के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से ऋषि ने एमबीए की डिग्री हासिल की।
Credit : Social Media
ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में इंफोसिस के फाउंडर एन.आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की थी |
Credit : Social Media
अक्षता अपने पिता की इन्वेस्टमेंट फर्म Catamaran Ventures में डायरेक्टर हैं |
Credit : Social Media
ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं. ऋषि ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने का श्रेय अपने परिवार को दिया है |
Credit : Social Media