सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ।
Credit ; Social Media
इनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई।
Credit ; Social Media
सानिया ने 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।
Credit ; Social Media
उनके पिता के पास ट्रेनिंग के पैसे न होने के कारण उन्होंने जीवीके और एडिडास जैसी कंपनी से स्पोंसरशिप ली।
Credit ; Social Media
उनकी टेनिस शिक्षा की शुरुआत महेश भूपति के पिता सी. के. भूपति की देखरेख में हुई।
Credit ; Social Media
17 वर्ष की उम्र में विंबलडन का जूनियर डबल चैंपियनशिप ख़िताब जीता।
Credit ; Social Media
2005 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Credit ; Social Media
2006 में सानिया मिर्ज़ा को “पद्मश्री” प्रदान किया गया।
Credit ; Social Media
सानिया मिर्ज़ा “पद्मश्री” प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है।
Credit ; Social Media
22 जुलाई 2014 को उन्हें तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ।
Credit ; Social Media
सानिया जूनियर खिलाड़ी के रूप में 10 एकल और 13 युगल ख़िताब जीतने में सफल रही।
Credit ; Social Media
सानिया मिर्ज़ा ने ऑस्ट्रलियाई ओपन टूर्नामेंट में उपविजेता रही और ग्रैंडस्लेम से सन्यास की घोषणा की है।
Credit ; Social Media