credit : social media

आइये जानते है एक ऐसे एक्‍सोप्‍लैनेट के बारे में जो हीरे से बना हुआ है।

credit : social media

हाल ही में नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) का उपयोग करते हुए एक ऐसा एक्‍सोप्‍लैनेट ढूंढा है, जिसकी चौड़ाई पृथ्वी से लगभग दोगुनी है और वजन नौ गुना से अधिक है।

credit : social media

वैज्ञान‍िकों ने इसे सुपर अर्थ के रूप में पहचान दी है।

credit : social media

सुपर अर्थ उन ग्रहों को कहा जाता है जो धरती से विशाल है लेकिन यूरेनस और नेप्च्यून की तुलना में हलके होते है।

credit : social media

इस ग्रह को 55 कैनक्री ई के नाम से जाना जाता है जो सौर मंडल से लगभग 41 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

credit : social media

यह एक्सोप्लैनेट काफी घना है, इसल‍िए खगोलविदों का कहना है क‍ि यह कार्बन से बना हुआ है, और इसमें हीरे छिपे हुए है।

credit : social media

इस गृह की गर्म सतह का तापमान लगभग 2,400 डिग्री सेल्सियस है।

credit : social media

55 कैनरी ई ग्रह भी सूर्य की तरह एक तारे 55 कैनक्री ए से 2.3 मिलियन किलोमीटर दूर स्थित  है।