credit : social media
Chat gpt में gpt क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है?
credit : social media
Chat gpt एक प्रकार का चैट बोट है जिसका निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है।
credit : social media
Chat gpt में gpt की फुल फॉर्म है Generative Pre-trained Transformer।
credit : social media
Chat gpt को ओपन ए आई द्वारा 2022 में लांच किया गया था जिसके 10 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता है।
credit : social media
चैट जीपीटी एक भाषा पैटर्न पर आधारित है जिसे हर विषय पर पहले से ही प्रशिक्षित किया गया है, इससे आप कोई भी सवाल पूछेंगे तो यह उसका जवाब उसके पास उपलब्ध डाटा के आधार पर देगा।
credit : social media
इसके कई लाभ भी है और हानि भी है- इससे व्यवसायियों, कर्मचारियों की उत्पादकता में वृद्धि हुई है, कम खर्च में ग्राहकों को उचित सेवा दी जा सकती है।
credit : social media
हानि की बात करे तो ऐसा माना जा रहा है ये कई लोगों की नौकरी पर प्रभाव डालेगा लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा।
credit : social media
Artificial Intelligence (AI) की शुरुआत कब हुई थी?