image credit : social media

WCC यानि विश्व शिल्प परिषद् (World Craft Council) विश्व की लोककला को संरक्षित करने का कार्य करता है।

image credit : social media

विश्व शिल्प परिषद् का उद्देश्य हस्तशिल्प को वैश्विक मान्यता दिलाना और कारीगरों को संरक्षित रखना है।

image credit : social media

WCC की स्थापना 1964 में की गई थी, यह एक गैर-सरकारी संस्था है।

image credit : social media

इस संस्था की बैठक हर 4 साल में होती है और यह यूनेस्को से जुड़ा हुआ है।

image credit : social media

हाल ही में श्रीनगर को 'वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी' की मान्यता प्रदान की गई है।

image credit : social media

शिल्प और लोककलाओं के लिए यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में शामिल होने के तीन साल बाद यह मान्यता दी गई है।

image credit : social media

श्रीनगर अपने पश्मीना शाॅल, अखरोट की लकड़ी पर नक्काशी, और कालीन के लिए जाना जाता है।

image credit : social media

श्रीनगर ऐसी मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का चौथा शहर बन गया है।

image credit : social media

इससे पहले जयपुर, मैसूर और मलप्पुरम को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी की मान्यता दी जा चुकी है।