credit : social media

आइये जानते है 17 मई का दिन क्यों है ख़ास -

credit : social media

विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है।

credit : social media

17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना हुई थी।

credit : social media

इस दिन को मनाने का प्रचलन 1865 से ही था।

credit : social media

लेकिन 1969 से विश्व दूरसंचार दिवस हर साल मनाया जा रहा है।

credit : social media

इसको मनाने का उद्देश्य इन्टरनेट और नई तकनीक से दुनिया को अवगत करवाना है।

credit : social media

आज दूरसंचार की क्रांति हर क्षेत्र में देखी जा सकती है, हमारे किसानों द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

credit : social media

दूरसंचार क्रांति के बदौलत ही हजारों मीलों के फासलें भी चंद मिनटों की दूरी में बदल गये है।